साथ में हम साथ चलते जा रहे हैं... | Shayari Copy - All Shayari Collection

साथ में हम साथ चलते जा रहे हैं...


साथ में हम साथ चलते जा रहे हैं, 
साथ के मायने बदलते जा रहे हैं
साथ में हम तुम सनम, यूं जुड़ गए हैं, 
सात जन्मों के ये नाते जुड़ गए हैं
साथ तेरा साथ जब तक न था मेरे , 
रातें लगती थी की जैसे हों अँधेरे, 
भीड़ में भी हम रहे कितने अकेले
आज तेरे साथ में दिल झूमता है, 
हर घडी धड़कन को मेरी चूमता है
पास हो या दूर हो हमसे सनम अब , 
साथ तेरा हमसे नहीं अब छूटता है...!!!

___#Good_night ♥️HAVE SWEET 🌸 DREAM.

via #Lazy Boy

LazyBoy0007

YOU MIGHT ALSO LIKE

No comments:

Post a Comment