Love Shayari in Hindi | Shayari Copy - All Shayari Collection

Love Shayari in Hindi


चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,

कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी........!!!

------------------------

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता…..!!!

------------------------

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है.....!!!


LazyBoy0007

YOU MIGHT ALSO LIKE

1 comment:

  1. हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
    क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
    अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
    क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है।


    मेरे लबों पे बस तेरा नाम हो
    मोहब्बत में ऐसा अपना काम हो
    हीर राँझा की मिसाले लोग भूल जाएँ
    अपनी मोहब्बत ही इतनी खास हो


    खुशबू बनकर तेरी साँसों में शमा जायेंगे,
    सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
    महसूस करने की कोशिश तो कीजिये एक बार,
    दूर रहते हुए भी पास नजर आएंगे।


    By Shayari Panda

    ReplyDelete